बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति

पटना 
बिहार में धूप न निकलने से पटना, पूर्णिया और सुपौल में कोल्ड डे की स्थिति रही। अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने से ठिठुरन भरी ठंड की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में जहां कमी आई है, वहीं रात का तापमान थोड़ा ऊपर चढ़ा है। मौसमविदों का कहना है कि अगले एक-दो दिन रात के तापमान में गिरावट नहीं होगी। पुरवा का प्रभाव बढ़ने से न्यूनतम पारा ऊपर चढ़ेगा।

कुछ जिलों में कोल्ड डे जैसी रहेगी स्थिति
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रविवार तक सूबे के मौसम में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। कल भी ठंड की यही स्थिति रही तो सूबे के कुछ जिले कोल्ड डे की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि सोमवार से मौसम साफ होगा और धूप खिलेगी फिर ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसमविदों के मुताबिक पूर्वी बांग्लादेश व इसके आसपास चक्रवाती परिसंचरण की वजह से सूबे में बादल छाए हुए हैं। हालांकि इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे सोमवार से मौसम के साफ होने और धूप निकलने के आसार हैं। शनिवार को पटना सहित राज्य में एक दो जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। रविवार को भी ऐसी स्थिति बनी रह सकती है।

Source : Agency

13 + 9 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004